अररिया : आदेश पारित करने के नाम पर 40 हजार रुपये रिश्वत लेते अररिया अनुमंडल में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा को सोमवार को निगरानी की टीम ने धर दबोचा. मामला भूमि विवाद को लेकर दर्ज एक मामले से संबंधित बताया जाता है.
कार्यपालक दंडाधिकारी निरंजन शर्मा के न्यायालय में जोकीहाट प्रखंड के गिरदा गांव निवासी मो उसमान का विवाद चल रहा था. उनके पक्ष में आदेश पारित करने के एवज 50 हजार की मांग की थी. बताया जाता है कि 10 हजार की राशि एडवांस देने के साथ-साथ पीड़ित उसमान ने रिश्वत मांगने की जानकारी निगरानी को दी थी.