मधेपुर (मधुबनी) : मधेपुर थाना क्षेत्र में सात अप्रैल को दो पेट्रोल पंपों से 16 लाख रुपये लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटे गये 95 हजार रुपये, एक लोडेड पिस्टल, दो मोबाइल एवं लूट में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की गयी है.
शनिवार को एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि लूटकांड में शामिल सुपौल जिले के निर्मली थाने के चंदन मल्लिक उर्फ चंदन धनकार एवं मो आमीर को अंधरामठ थाने के नरही गांव से गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से लोडेड पिस्टल व 75 हजार रुपये बरामद हुए. अपराधियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लूटकांड में सहयोग करने के आरोप में चार अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया.