22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की से चलते ट्रक में गैंगरेप, दो धराये

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : कुढ़नी के एक गांव में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म की वारदात शुक्रवार रात की है. मामला तब सामने आया जब शनिवार सुबह गोरौल पुलिस ने ओवरब्रिज के समीप एक पेट्रोल पंप पर बाइक के पास तीन युवकों को […]

हाजीपुर/मुजफ्फरपुर : कुढ़नी के एक गांव में नाबालिग लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म की वारदात शुक्रवार रात की है. मामला तब सामने आया जब शनिवार सुबह गोरौल पुलिस ने ओवरब्रिज के समीप एक पेट्रोल पंप पर बाइक के पास तीन युवकों को लड़की के साथ देखा.

आशंका होने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की. पुलिस के पहुंचने के पहले ही एक आरोपित वहां से फरार हो गया. फरार युवक वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला चंदेश्वर राय का पुत्र पंकज कुमार है. दो युवक व लड़की को पुलिस थाना ले आयी. पूछताछ में दोनों युवकों की पहचान कुढ़नी थाना क्षेत्र के बथना परेया निवासी शोभित राय के पुत्र सुकेश कुमार व दुखन राय के पुत्र दिनेश राय के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों युवकों से लड़की के बारे में पूछताछ की. दोनों युवक पुलिस के डर से लड़की को अपनी बहन बताने लगे, मगर लड़की ने जो बात पुलिस को बतायी वह चौकानेवाली थी.

लड़की ने गोरौल पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की देर शाम शौच के लिए घर के पीछे गयी थी. पहले से घात लगाये परेया के दोनों युवकों ने लड़की को अगवा कर लिया. इसके बाद ऑटो में बैठा कर उसे एक चौर में ले गये. ऑटो पर पहले से लालगंज का युवक पंकज बैठा था. सुनसान वाले चौर में ले जाकर तीनों ने रेप किया. लड़की ने बताया कि फिर तीनों उसे एक ट्रक में बैठा लिया. चलते ट्रक में भी दुष्कर्म किया गया. सुबह होने पर तीनों युवक एक बाइक पर बैठा कर हाजीपुर के तरफ ले जा रहे थे.

इसी बीच गोरौल ओवरब्रिज के पास बाइक का तेल खत्म हो गया. तीनों युवक लड़की को साथ लेकर पैदल तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे. पंप बंद होने के कारण सभी वहीं पर खड़े थे. इसी बीच पुलिस की नजर सभी पर पड़ी. संदेह होने पर पुलिस ने लड़की के साथ दोनों युवक को धर दबोचा. गोरौल पुलिस ने इसकी सूचना कुढ़नी थाने की पुलिस को दी.

लड़की का बयान दर्ज किया गया. कुढ़नी पुलिस लड़की को मेडिकल जांच कराने के लिए हाजीपुर ले गयी, मगर गोरौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की कॉपी उपलब्ध नहीं नहीं पर मेडिकल जांच करने से डॉक्टर इन्कार कर गया. फिर कुढ़नी पुलिस हिरासत में आये दोनों युवकों व लड़की को लेकर कुढ़नी थाने पहुंची.

थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार लड़की के 164 का बयान दर्ज कराने के लिए मुजफ्फरपुर ले गये. पुलिस इस मामले में लड़की के 164 का बयान और कोर्ट के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई का इंतजार करेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें