मुंगेर : जिले के जमालपुर थाना अंतर्गत नया बाजार इलाके में दो घरों में मंगलवार को पुलिस ने छापामारी कर अवैध हथियार बनाने वाले दो कारखानों का भंडाफोड़ किया. साथ ही इस में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सूचना पर की गयी छापामारी में इन दोनों अवैध कारखानों से पुलिस ने चार ऑटोमेटिक पिस्तौल, छह मैगजीन और 199 कारतूस जब्त किये गये.
वहीं इस सिलसिले में चार लोगों (रोहित शाही, सीता देवी, परमानंद प्रसाद और शंभु शरण) को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन जब्त किये गये.