ताजपुर (समस्तीपुर) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अधारपुर गांव में महिला व युवक ने मंगलवार को जहर खा कर खुदकुशी कर ली. मृतका रामजतन राम की पत्नी रीना देवी है, तो युवक मृतका के घर के सामने रहनेवाले हरेकृष्ण राम का पुत्र मिथिलेश राम है. ग्रामीण घटना की वजह प्रेम प्रसंग बता रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका का पति परदेस में मजदूरी करता है. उसे लड़का है.
इसी बीच उसकी पत्नी का ससुराल के ही युवक मिथिलेश से प्रेम हो गया. घरवालों के एतराज के बाद भी दोनों कई दिनों तक फरार रहा करते थे. इसको लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी.