नवादा : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह के चार महीने पूर्व अपने पिता द्वारा दर्ज कराए गए एक मामले में आज बिहार के नवादा जिला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजीएम) विष्णुदेव राय के समक्ष आत्मसर्मण किया. इसके बाद सीजीएम ने उन्हें जमानत दे दी.
झारखंड के साहेबगंज में कार्यरत एडीजे के पिता और रांची केंद्रीय कारा के अवकाश प्राप्त हवलदार प्रज्ञास सिंह ने उन पर मारपीट कर पेंशन की दस हजार रुपये राशि छीनने, संपति से बेदखल करने का प्रयास करने तथा उनकी छोटी बहु के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नवादा जिले के नगर थाने में गत 12 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. एडीजे चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह के इस मामले में आज नवादा के सीजीएम के समक्ष आत्मसर्मण किया. इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.