Advertisement
पटना : मां की गोद से उतरते ही बच्ची को ट्रक ने कुचला
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा फोड़ा चालक को बनाया बंधक पालीगंज : स्थानीय चंदोस मोड़ स्थित शिव मंदिर के सामने गुरुवार की शाम अपनी मां की गोद से उतरी बच्ची की मौत ट्रक के चपेट में आ जाने के कारण घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया […]
आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा फोड़ा
चालक को बनाया बंधक
पालीगंज : स्थानीय चंदोस मोड़ स्थित शिव मंदिर के सामने गुरुवार की शाम अपनी मां की गोद से उतरी बच्ची की मौत ट्रक के चपेट में आ जाने के कारण घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया और चालक को कब्जे में लेकर कुछ देर के लिए हंगामा किया.
घटना की सूचना पर पहुंची पालीगंज पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया. साथ ही चालक को कब्जे में लेकर थाने लायी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.जानकारी के मुताबिक दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सेल्हौरीबाग निवासी मंटु साव की 22 वर्षीया पत्नी रानी देवी अपनी दो वर्षीया बेटी अर्चना को लेकर अपने भाई जो बाबा बोरिंग रोड,पालीगंज में रहता है से मिलने आयी थी. मिलने के बाद वह अपनी बेटी का फ्रॉक और अन्य सामान खरीद घर लौट रही थी.
इसी बीच चंढ़ोस मोड़ के पास बेटी को गोद में लेकर ठेला पर चाट खा रही थी. इसी बीच उसकी बेटी गोद से उतरने की जिद करने लगी. बार-बार रोने व जिद करने की वजह से रानी ने उसे गोद से नीचे उतार दिया. अभी वह उतरी ही थी कि चंढोस की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गयी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
गुस्साये लोगो ने चालक को कब्जे में लेकर हंगामा करने लगे और प्रशासन से सड़क से अतिक्रमण हटवाने व मुआवजा की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच लोगों को अतिक्रमण हटवाने का भरोसा दिलाया. तब ग्रामीण माने .वहीं पुलिस चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वा कर थाने लायी. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पालीगंज लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement