Advertisement
सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
बीहट (बेगूसराय). चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार तड़के सड़क हादसे में जिले के शाम्हों थाने के सरलाही गांव निवासी रामजी सिंह के दो पुत्र 27 वर्षीय अमर शंकर सिंह और 24 वर्षीय विजय शंकर सिंह की मौत हो गयी. दोनों भाई सेना के जवान थे. अमर शंकर सिंह जम्मू-कश्मीर और विजय शंकर […]
बीहट (बेगूसराय).
चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर सोमवार तड़के सड़क हादसे में जिले के शाम्हों थाने के सरलाही गांव निवासी रामजी सिंह के दो पुत्र 27 वर्षीय अमर शंकर सिंह और 24 वर्षीय विजय शंकर सिंह की मौत हो गयी. दोनों भाई सेना के जवान थे. अमर शंकर सिंह जम्मू-कश्मीर और विजय शंकर सिंह पटियाला, पंजाब में पदस्थापित थे.
बताया जाता है कि दोनों भाई मोटरसाइकिल से अपने घर से सिमरिया गंगा घाट स्नान करने और जल लाने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में चकिया के पास बिना नंबरवाली जेसीबी मशीन ने सामने से टक्क र मार दी, जिसमें अमरनाथ सिंह की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि विजय शंकर सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद चालक जेसीबी को लेकर मल्हीपुर चौक के रास्ते चकिया-कसहा मार्ग की ओर भाग निकला. इसी क्रम में चकिया नगया टोला, विश्वकर्मा मंदिर के निकट रास्ता जाम रहने के कारण वह जेसीबी को छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ने बाइक व जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया है. दोनों भाइयों की जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर परिजनों को थानाध्यक्ष ने सूचना दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement