बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के बलिया थानांतर्गत सोनवर्षा लाल दियारा इलाके में आज सुबह गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गयी. मुखिया नूतन देवी ने बताया कि तीनों किशोर के शवों को स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से नदी से बाहर निकाल लिया गया.
मृतकों में पडोसी जिला लखीसराय के बरबिघा निवासी 15 वर्षीय गोलू कुमार, बेगूसराय जिले के शंकरपुर बखडडा गांव निवासी केशव कुमार (15) और इसी जिले के आदर्श कुमार (15) शामिल हैं. तीनों मौसेरे भाई हैं जो सोनवर्षा में अपने एक रिश्तेदार घर आये थे.
इन तीनों किशोरों की आज स्नान के दौरान गंगा नदी में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से मौत हो गयी. बलिया थाने के अवर निरीक्षक आजादी राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.