महाभियोग को समर्थन देने वाले वकालत से हो सकते हैं वंचित
Advertisement
युवक को जूस में जहर मिला कर पिलाया, हो गयी मौत
महाभियोग को समर्थन देने वाले वकालत से हो सकते हैं वंचित रेल मंडल में पार्सल लोडिंग की नहीं हो रही है जांच पटना : दानापुर रेलमंडल के दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल आदि स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग की मुकम्मल जांच नहीं हो रही है. इन्हीं स्टेशनों पर लोड व अनलोड किया जाता […]
रेल मंडल में पार्सल लोडिंग की नहीं हो रही है जांच
पटना : दानापुर रेलमंडल के दानापुर, पाटलिपुत्र, पटना जंक्शन और राजेंद्र नगर टर्मिनल आदि स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग की मुकम्मल जांच नहीं हो रही है. इन्हीं स्टेशनों पर लोड व अनलोड किया जाता है. रेल मंडल की वाणिज्य विभाग के अधिकारियों द्वारा पिछले दो माह से लगातार पुणे, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों की पार्सल डिब्बे से अनलोड पार्सल की चेकिंग की जा रही है,
जिसमें अधिक वजह के बुकिंग पार्सल मिल भी रहे है. बुकिंग से अधिक वजन मिलने पर संबंधित व्यापारी पकड़े जा रहे हैं. जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. लेकिन, रेल मंडल के स्टेशनों से पार्सल डिब्बे में लोड हो रहे बुकिंग पार्सल की जांच नहीं की जा रही है. इस स्थिति में यह कहा जा सकता है कि अधिकारियों व व्यापारियों की मिलीभगत से रेलवे को राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही है.
जुर्माना से वसूल किये गये थे लाखों रुपये : रेल मंडल प्रशासन ने 27 फरवरी को पाटलिपुत्र जंक्शन पर मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में छापेमारी की, जिसमें 11.8 टन अधिक वजन के सामान बरामद किया गया. अधिक वजन बरामद होने पर पार्टी से 4.25 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया. इसके अलावा तीन मार्च को बेंगलुरू – दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस,
चार मार्च को संघमित्रा व उधना – दानापुर एक्सप्रेस, पांच मार्च को राजेंद्र नगर टर्मिनल पर दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस, नौ मार्च को पटना जंक्शन पर हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की पार्सल डिब्बे में चेकिंग की गयी. इन सभी चेकिंग में बुकिंग से अधिक वजन बरामद किये गये, जिसमें पार्टी से जुर्माना वसूल किया गया.
लोड किये सामान की नहीं हो रही चेकिंग
रेल मंडल क्षेत्र के पाटलिपुत्र जंक्शन, पटना जंक्शन, दानापुर स्टेशन व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बड़े पैमानों पर पार्सल बुकिंग की लोड व अनलोड होती है. हालांकि, रेल मंडल प्रशासन ने वित्तीय अनियमितता को रोकने के लिए पार्सल सिस्टम को कंप्यूटराइज्ड कर दिया है. इसके बावजूद वजन में खूब खेल किया जा रहा है. लेकिन, रेलवे प्रशासन लोड किये जाने की जांच करने के बजाय अनलोड बुकिंग की जांच करने में व्यस्त है. इसकी वजह है कि मंडल के अधिकारी अनियमितता करते पकड़े गये, तो कार्रवाई की जायेगी. रेलवे अधिकारी सूत्रों ने बताया कि लीज पार्सल डिब्बे में लोड किये बुकिंग में खूब खेल होता है और रेलवे राजस्व की क्षति पहुंचायी जा रही है. लेकिन, कार्रवाई नहीं की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement