शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के एक गांव की एक आठ वर्षीया बच्ची के साथ 40 वर्षीय व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर में भरती कराया गया है. घटना शनिवार की रात करीब 11 बजे की है. बच्ची की मां ने पड़ोस में ही घर बना कर रहे दूर के रिश्ते के दामाद नंदकिशोर मंडल के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी है. एएसपी हर किशोर राय ने थानाध्यक्ष के साथ गांव जाकर मामले की जांच की.
बच्ची की मां की ओर से थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार शनिवार की रात गांव में बरात आयी थी. बच्ची शादीवाले घर में गयी थी. वहां से नंदकिशोर मंडल (40) उसे बहला-फुसला कर पास के स्कूल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची की सुबह तक हालत बेहद खराब हो गयी. रविवार की सुबह बच्ची ने अपनी मां से सारी बात बतायी. परिजन उसे शाहकुंड पीएचसी ले गये, जहां से उसे जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने उसे जेएलएमसीएच में भरती कराया. आरोपी मूलत: नाथनगर प्रखंड के कोइली खुटहा का निवासी है. वह तीन साल से शाहकुंड के एक गांव में ही अपने परिवार के साथ रह रहा है. पीड़ित बच्ची के घर के पास ही उसका घर है. घटना के बाद आरोपी फरार है.
पूर्व में भी दो बच्चियों के साथ हुआ दुष्कर्म
शाहकुंड व सजौर थाना क्षेत्र में पिछले एक माह में दो अन्य बच्ची के साथ भी दुष्कर्म की घटना हो चुकी है. इन मामलों के आरोपी भी फरार हैं.