पटना: घर में शौचालय नहीं होने पर अपने पति को तलाक देने की धमकी देने वाली महिला को सुलभ इंटरनेशनल ने एक लाख रुपये से सम्मानित करने की घोषणा करते हुए उसके घर में एक आधुनिक शौचालय बनाने का निर्णय लिया है.बिहार के पटना जिला के बिहटा अनुमंडल के सदेशोपुर निवासी अलख निरंजन की पत्नी वर्ष 2009 से घर में शौचालय निर्माण की मांग करती आ रही थी.
सुलभ इंटरनेशनल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार महिला की मांग पर उसके पति द्वारा शौचालय निर्माण का केवल आश्वासन दिए जाने पर वह महिला हेल्पलाइन पर पहुंची और उसने घर में शौचालय नहीं होने के कारण उससे हो रही कठिनाई के चलते अपने पति से तलाक दिलाने में मदद किए जाने की गुहार लगाई.पीडित महिला का कहना है कि घर में शौचालय मौजूद नहीं होने के कारण उसे शाम ढलने का इंतजार करने के साथ अंधेरा होने पर शौच के लिए बाहर जाना पडता है और इस कठिनाई को देखते हुए वह अपने पति के साथ अब रहने को तैयार नहीं है.
महिला का आरोप है कि घर में शौचालय के निर्माण के लिए उसके द्वारा दबाव बनाए जाने पर पति उसकी पिटाई करते हैं.इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए सुलभ इंटरनेशल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने कहा कि उक्त महिला के घर में एक आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा ताकि उनके खुशी भरे दाम्पत्य जीवन में शौचालय का अभाव बाधक न बन सके.