कटिहार : जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत कल्याणपुर सुल्तान गांव में शनिवार की सुबह एक घर में अचानक लगी आग में एक ही परिवार के तीन बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी. मृतकों में चार वर्षीय पांडव कुमार मंडल, पांच वर्षीय पवन कुमार मंडल और 12 वर्षीय लखीचंद मंडल शामिल हैं.
कल्याणपुर सुल्तान गांव निवासी विरेंद्र मंडल के घर में आग लगने की घटना उस समय घटी, जब ये बच्चे घर में शुक्रवार की रात अकेले सो रहे थे और परिवार के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में भाग लेने गये हुए थे. संभवत: किरासन तेल के लैंप से मंडल के घर में लगी आग ने पड़ोस के दो अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिस पर स्थानीय लोगों ने काबू पाया.