जमुई/खैरा : खैरा-गरही मुख्य मार्ग के दरिमा गांव स्थित राजा पोखर पुल के समीप सड़क किनारे से सीआरपीएफ पुलिस ने शनिवार को एक बम बरामद किया, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. जानकारी के अनुसार अहले सुबह ही लोगों को पता चला कि सड़क किनारे बम लगा है. बम लगे होने की सूचना पाते ही उस ओर से गुजरने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गयी.
इस कारण करीब तीन-चार घंटे तक आवागमन ठप हो गया, जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. सूचना मिलने पर खोजी कुत्ता के साथ मौके पर पहुंचे गरही सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट अशोक यादव ने तलाशी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान सड़क किनारे बैग में रखे बम को बरामद किया और मौके पर ही इसे डिफ्यूज कर दिया. सीआरपीएफ कमांडेंट अशोक यादव ने बताया कि पुलिस को ट्रैप करने की मंशा से नक्सलियों ने बम लगाया था. श्री यादव ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता के मद्देनजर पुलिस द्वारा हरणी, गिद्धेश्वर, हरखार आदि जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.