कटिहार लखीसराय/भागलपुर/बांका : अगल-अलग जगहों पर हुई अगलगी में छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें से तीन एक ही परिवार के थे. शनिवार को हुई इस घटना में 11 घर व एक दुकान जल गये. अगलगी की घटना में लाखों रुपये के सामान की क्षति होने की आशंका जतायी जा रही है. आग पर काबू पाने के दौरान तीन लोगों के झुलने की भी सूचना है.
जानकारी के अनुसार बलरामपुर(कटिहार) में तीन, जगदीशपुर (भागलपुर) में एक, अमरपुर (बांका) में एक व सुर्यगढ़ा(लखीसराय) में एक की जलने से मौत हो गयी. सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के समीपवर्ती बेगूसराय जिला अंतर्गत सोनवर्षा दियारा में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से लगी आग में एक नि:शक्त युवती की जल कर मौत हो गयी. इसके साथ ही लाखों रुपये की संपत्ति भी जल कर राख हो गयी. सलहा सैदपुर बरारी के एक पंचायत के सोनवर्षा गांव में रामाशीष यादव के घर में अचानक आग लग गयी.
इसकी चपेट में पड़ोस के जीवन यादव, सकलदेव यादव, भाषो यादव, गोपाल यादव व मंटून यादव का फूस का घर आ गया तथा घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन आग की भेंट चढ़ गया. आगलगी की घटना में मंटून यादव की 18 वर्षीय विकलांग पुत्री सोनी कुमारी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया आशा देवी, जिप सदस्य सुरेंद्र सिंह, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख गोरेलाल यादव ने पीड़ित के घर पहुंच कर सांत्वना दी.
बलरामपुर (कटिहार) के बिजौल पंचायत अंतर्गत कल्याणगांव सुलतानपुर टोला में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने से घर में सोये वीरेन मंडल के पुत्र पांडव मंडल (11), पोता पवन मंडल (5) व नाती कलवा मंडल (15) की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वीरेन मंडल के घर में लगी आग की लपटेंइतनी तेज थी कि तीनों बालक घर से बाहर नहीं निकल पाये. बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. लेकिन इस बीच तीनों बालकों की मौत हो चुकी थी. इस घटना में घर का सारा सामान आग की चपेट में आ गया.
बांका प्रतिनिधि के अनुसार, अमरपुर अंतर्गत दुमरामा-हसंनपुर हाट के पास मो जमुरूद्दीन उर्फ झकसु अंसारी के घर व चाय की दुकान में आग लग गयी, जिसमें उसके दो माह के पुत्र बाबू की झुलसने से मौत हो गयी. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. यहां लगभग 50 हजार मूल्य का नुकसान हुआ है.
जगदीशपुर प्रतिनिधि के अनुसार, जगदीशपुर के बैजानी पंचायत रामनगर महादलित टोले में शनिवार को आग लगने से दस घर जल गये. इसमें महेन्द्र दास की तीन वर्षीय पुत्री रीता कुमारी की झुलसकर मौत हो गयी. जिनके घर जले उनमें महेन्द्र दास, गोविन्द दास, उपेन्द्र दास, राजकिशोर दास, जोगिन्दर दास, सुरेन्द्र दास, सिकेन्द्र दास, पंकज दास, शुकदेव दास व बुद्धन दास के नाम शामिल हैं. अगिAपीड़ितों में सात पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य हैं जो अलग अलग घर बनाकर रह रहे थे. तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.