लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के पनौट गांव के समीप निर्माण हो रहे सड़क व आहर के काम को बंद करने का फरमान नक्सलियों ने पोस्टर साट कर जारी किया है. विदित हो कि मेदिनीपुर-पनौट सड़क का निर्माण एनके कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. वहीं पनौट गांव में तालाब का निर्माण शानु प्रिया कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है. आहर एवं सड़क निर्माण स्थल के समीप नक्सलियों ने मुंशी को धमकी देते हुए पोस्टर में लिखा है कि इस क्षेत्र में क्रांतिकारी आंदोलन चल रहा है. आप लोग सड़क व तालाब का निर्माण बंद कर दें.
अन्यथा आपलोगों को भी पूर्व की तरह प्रियनंद सिंह की भांति जन अदालत लगा कर सजा दी जायेगी एवं जेकेएम कंपनी की तरह आपलोगों का पोपलैन व जेसीबी भी जला दिया जायेगा निवेदक -भाकपा माओवादी. विदित हो कि दो दिन पूर्व भी कुकुरझप डैम में हो रहे केनाल निर्माण के दौरान गोबरदाहा गांव के समीप इसी प्रकार का पोस्टर चिपकाया गया था. इस बाबत थानाध्यक्ष नागेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी.