22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो को नहीं बनने देंगे पीएम : लालू

महम्मदपुर (गोपालगंज). राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कट्टर लोगों के हाथों में आप सभी लोग देश को नहीं सौंपे. ये वही नरेंद्र मोदी हैं, जिनको साथ लेकर 1990 में लालकृष्ण आडवाणी बिहार पहुंचे थे, तो उनको हमने रोका था. अब नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से भी हम ही रोकेंगे. धूप की परवाह […]

महम्मदपुर (गोपालगंज). राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि कट्टर लोगों के हाथों में आप सभी लोग देश को नहीं सौंपे. ये वही नरेंद्र मोदी हैं, जिनको साथ लेकर 1990 में लालकृष्ण आडवाणी बिहार पहुंचे थे, तो उनको हमने रोका था. अब नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से भी हम ही रोकेंगे. धूप की परवाह किये बिना उमड़ी भीड़ जम कर तालियां बजा रही थीं. महम्मदपुर के गोविंद दास उच्च विद्यालय के मैदान में राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार की जनता इनकी हवा निकाल दी है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ये भाजपा की गोद में बैठ कर बिहार में सत्तासीन रहे. इस बार इनका लव मैरेज जब टूटा गया, तो इनको लगा कि लालू तो फिर आ जायेगा, तो ये लोग मुङो जेल भेजवा दिया. जेल से बाहर आये, तो इनका दर्द बढ़ गया कि उधियाइल ललुआ आ गइल. लालू ने अपनापन का दावं खेलते हुए कहा कि तू लोग के बीच हम अपना घर में आइल बानी. भोजपुरी में भाषण, तो कभी खांटी हिंदी बोल कर दर्शकों को ठहाका लगाने पर विवश करते रहे. उन्होंने कहा कि घर में ही हम सभी लोग के सैल्यूट कर रहे हैं, क्योंकि आप लोग इस तपती धूप में काम छोड़ कर यहां मौजूद हैं. राजद-कांग्रेस की उम्मीदवार डॉ ज्योति भारती को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम को कांग्रेस उम्मीदवार डॉ ज्योति भारती, जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू, नेमतुल्लाह, प्रेमशंकर यादव, कांग्रेस की राजकुमारी गुप्ता, शौकत अली, शैलेश सिंह, सत्यदेव दास, मो इरफान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंच का संचालन सुनील सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें