कोडरमा: झारखंड में कोडरमा जिले के जरदा पंचायत में दो नाबालिग बहनों से दो व्यक्तियों ने कथित रुप से बलात्कार किया.तिलैया थाना के प्रभारी के हरेंद्र तिवारी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उसी पंचायत के राजू और पीटू कल रात पानी पीने के बहाने लडकियों के घर गए और उन्होंने उनसे बलात्कार किया.
लडकियों द्वारा दर्ज शिकायत का हवाला देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे 15-16 साल की हैं. तिवारी के अनुसार लडकियों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया हैं.