पटना: महात्मा गांधी सेतु पर दस चक्का समेत भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. केवल छह चक्का तक के वाहनों को ही अनुमति मिलेगी. इस संबंध में निर्देश शीघ्र जारी होगा. निर्णय बैठक में लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ई. एलएसएन बाला प्रसाद ने महात्मा गांधी सेतु की स्थिति पर बैठक बुलायी थी. आयुक्त ने रेलवे अधिकारी से जानना चाहा कि राजेंद्र पुल की मरम्मत का काम कब तक पूरा होगा. राजेंद्र पुल पर मरम्मत काम पूरा नहीं होने से भारी वाहनों का परिचालन महात्मा गांधी सेतु से हो रहा है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि काम छह माह में पूरा होगा.
अधिकारियों ने बताया कि भारी वाहनों के चलने लायक पुल की स्थिति नहीं है. ऐसी स्थिति में छह चक्का से ऊपर के सभी भारी वाहनों के चलने पर रोक लगेगी.बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा हुई.
बताया गया कि चुनाव के बाद यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी. बैठक में डीएम डॉ एन. सरवण कुमार, डीआइजी सुनील कुमार,पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत, परिवहन विभाग के विशेष सचिव व रेलवे समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.