Advertisement
शॉर्ट सर्किट से एटीएम में लगी आग, पैसे सुरक्षित
सीवान. शहर के बबुनिया रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम में अचानक आग लग गयी, जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. इस घटना में एटीएम में […]
सीवान.
शहर के बबुनिया रोड स्थित एसबीआइ की एटीएम में अचानक आग लग गयी, जिससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. इस घटना में एटीएम में रहे पैसे को कोई नुकसान नहीं हो सका. मालूम हो कि बबुनिया रोड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम है. शुक्रवार को करीब 10 बजे दिन में अचानक एटीएम से धुआं उठता दिखायी दिया. पास जाकर लोगों ने देखा, तो एटीएम के अंदर आग लगी हुई थी. जब तक लोग पुलिस को सूचना देते तक तब एटीएम का अधिकतर हिस्सा जल गया. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक शाकिब अशरफ ने बताया कि कि शॉर्ट सर्किट के चलते एटीएम में आग लगी गयी. संयोग था एटीएम ने उक्त ज्यादा पैसे नहीं थे. सूचना के बाद किसी तरह से उसमें रखे गये पैसे को निकाल लिया गया. इधर लोगों का कहना था कि संयोग था कि पैसे निकासी के वक्त यह घटना नहीं हुई, नहीं तो कुछ भी हो सकता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement