22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ने किया फायर तो दूसरे ने अधेड़ पर कुल्हाड़ी से हमला

मसौढ़ी : पुनपुन थाना के लखनपार गांव में शनिवार की दोपहर दो पट्टेदारों के बीच चले आ रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया .जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पहले पिस्तौल से फायर कर दिया, लेकिन यह संयोग ही कहा जायेगा कि पिस्तौल फायर नहीं ले सका .इससे अभी प्रथम पक्ष संभल […]

मसौढ़ी : पुनपुन थाना के लखनपार गांव में शनिवार की दोपहर दो पट्टेदारों के बीच चले आ रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया .जब एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पहले पिस्तौल से फायर कर दिया, लेकिन यह संयोग ही कहा जायेगा कि पिस्तौल फायर नहीं ले सका .इससे अभी प्रथम पक्ष संभल पाते कि उसके पहले ही दूसरे पक्ष के लोगों ने कुल्हाडी से अधेड़ ब्रजकिशोर सिंह पर वार कर जख्मी कर दिया .

बाद में ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी ब्रजकिशोर सिंह को पुनपुन स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. इस संबंध में ब्रजकिशोर सिंह ने अपने भाई त्रिभुवन सिंह व उनके पुत्र छोटे सिंह,बुच्ची सिंह एवं गिरीश सिंह समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है .इधर, इस घटना से ग्रामीणों के बीच पुलिस के खिलाफ काफी आक्रोश था. बताया जाता है कि बीते चार दिन पूर्व भी नामजद त्रिभुवन सिंह समेत अन्य लोगों ने जख्मी ब्रजकिशोर सिंह के एक अन्य भाई महादेव सिंह व उनके पुत्र रंजीत कुमार को भी कुल्हाडी से मार कर जख्मी कर दिया था.

ग्रामीणों का आरोप था कि चार दिन पूर्व घटित घटना पर पुलिस अगर कार्रवाई करती तो आज की घटना नहीं होती. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दोनों मामले में पुलिस ने त्रिभुवन सिंह समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है .पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वे सभी घर छोड फरार हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें