17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरबीघा से समयागढ़ जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, नौ जख्मी

बाढ़ : भदौर थाना के सादिकपुर गांव के पास ग्रामीण सड़क पर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण नौ यात्री जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को शेखपुरा जिला के बरबीघा से सम्यागढ़ गांव बस जा रही […]

बाढ़ : भदौर थाना के सादिकपुर गांव के पास ग्रामीण सड़क पर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण नौ यात्री जख्मी हो गये. घायलों को इलाज के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर को शेखपुरा जिला के बरबीघा से सम्यागढ़ गांव बस जा रही थी. यात्रियों का आरोप है कि बस पर चालक और खलासी ने जबरदस्ती बच्चों और महिलाओं को छत पर बैठा दिया था. यात्रियों से भरी बस जब भदौर थाने के सादिकपुर गांव के पास पहुंची तो अचानक चालक की लापरवाही के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

अचानक लगे झटके से बस की छत पर बैठे कई बच्चे और यात्री जख्मी हो गये. दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. बस में पांच दर्जन से अधिक लोग सवार थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में नालंदा जिले के बिंद थाना के अमामा स्टेट निवासी सुरेश बिंद, प्रकाश चौधरी , मुन्ना चौहान , शेखपुरा जिले के गोसांईं बड़ी गांव निवासी संजय नट , उसकी पत्नी सहाना देवी , पुत्री करीना,हेना, नैना तथा यासमीन शामिल हैं. सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में जख्मी सहाना देवी ने बताया कि वह पति और बच्चों के साथ कुर्मीचक गांव जा रही थी. इसी दौरान हादसा हुआ. बस की छत पर उनके बच्चों को बैठाया गया था.

बस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बच्चे छत से नीचे की तरफ फेंका गये. जमीन पर गिरने के बाद बच्चों को काफी चोटें अायीं. दुर्घटना के बाद बस का चालक और खलासी फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भदौर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.दूसरी तरफ बस संचालक का कहना है कि यांत्रिक खराबी आने के कारण हादसा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें