21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नाबालिग से ऑटोचालकों ने किया दुष्कर्म, पुलिस को देख गंगा में कूद गया एक दुष्कर्मी

दानापुर: ऑटोचालकों द्वारा पटना जंकशन से एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) को बहला-फुसला कर अकिलपुर थाने के कासीमचक घाट पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक पुलिस को देख गंगा में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, […]

दानापुर: ऑटोचालकों द्वारा पटना जंकशन से एक नाबालिग लड़की (13 वर्ष) को बहला-फुसला कर अकिलपुर थाने के कासीमचक घाट पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक पुलिस को देख गंगा में कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं, दो आरोपित फरार हो गये. पीड़िता के बयान पर चार बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. जानकारी के अनुसार बांका जिले के बराहट्टी निवासी लड़की बांका से अकेली पटना जंकशन आयी थी. एक ऑटोचालक ने उसे अकेला देख कर अपने ऑटो में बैठा लिया. दानापुर के पीपा पुल के रास्ते कासीमचक घाट पर ले जाकर अन्य चालकों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि वह पाटलिपुत्र में दाई का काम करती है. छह मई को अपने घर बांका जिले के बराहट्टी गयी थी. सात मई की रात फरक्का एक्सप्रेस से पटना जंकशन उतरी थी. इसी दौरान एक ऑटोचालक ने उसे पाटलिपुत्र ले जाने के बहाने अपने ऑटो में बैठा लिया. बेली रोड पर दो और चालक सवार हो गये. रूपसपुर में भी दो युवक ऑटो पर सवार हो गये. उसे दानापुर बस पड़ाव होते हुए पीपा पुल घाट के रास्ते कासीमचक घाट पर ले गये, जहां ऑटोचालक शाहनवाज, दीपक, रोहित व दो अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बाद में उसे गंगा में स्नान करने को कहा, तो शाहनवाज भी स्नान करने लगा.

इसी दौरान डूबने से शाहनवाज की मौत हो गयी. इस बाबत थानाध्यक्ष एसएन राम ने बताया कि बुधवार की रात साढ़े दस बजे एक राहगीर ने सूचना दी कि कासीमचक घाट पर चार-पांच युवक एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची, तो एक युवक गंगा में कूद गया और दो फरार हो गये. वहीं दो युवकों के साथ लड़की को पुलिस थाने ले आयी. गंगा में डूबने से राजाबाजार निवासी शाहनवाज की मौत हो गयी और नासरीगंज निवासी दीपक व रूपसपुर निवासी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है. ऑटो को भी जब्त किया गया. पीड़िता के बयान पर अजीत, दीपक व दो अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. वहीं, गंगा में डूबे शाहनवाज के शव की खोजबीन की जा रही है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें