बिहारशरीफ : नालंदा जिला के हरनौत थाना अंतर्गत गोनावां रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक से कुचल कर दो बारात पार्टी में शामिल चार बारातियों की मौत हो गयी, जबकि 12 अन्य घायल हो गये. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में उक्त दोनों बारात पार्टी में शामिल बोकारो तेनुघाट के रामप्रीत साव एवं अजीत कुमार तथा नालंदा जिला के हरनौत थाना क्षेत्र निवासी मिठ्ठ यादव एवं सत्येंद्र यादव शामिल हैं.
मृतक में शामिल अजीत कुमार दुल्हे के भाई हैं. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल पंकज, विनीत और रंजन कुमार को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य का स्थानीय अस्पताल इलाज जारी है. हादसे में घायल पंकज, विनीत, रंजन समेत अन्य झारखंड के तेनूघाट निवासी हैं.