22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली का रंग लगाने को लेकर मारपीट और फायरिंग

दो राइफल और चार कारतूसों के साथ पांच गिरफ्तार बिहटा : शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव में होली के पर्व पर रंग लगाने का मामला तूल पकड़ा. शनिवार की अहले सुबह दो पक्ष आपस में फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह दलबल […]

दो राइफल और चार कारतूसों के साथ पांच गिरफ्तार

बिहटा : शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव में होली के पर्व पर रंग लगाने का मामला तूल पकड़ा. शनिवार की अहले सुबह दो पक्ष आपस में फायरिंग और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व फायरिंग कर भाग रहे पांच लोगों को दो राइफल व चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों की पहचान पाली निवासी स्व कपिल प्रसाद के पुत्र हरे कृष्णा प्रसाद, स्व सुमारु राय के पुत्र बैजू प्रसाद, कन्हैया राय के पुत्र अरविंद कुमार, स्व कृष्णा राय के पुत्र धर्मवीर कुमार व संजय कुमार के रूप में की जा रही है.
जानकारी के अनुसार पाली निवासी धर्मवीर राय के भाई का दामाद होली में ससुराल आया हुआ था. होली की शाम उनका दामाद अपने साले के साथ गांव के दूसरे छोर पर स्थित दूसरे घर पर रह रहे चचेरे सुसर से मिलने जा रहा था. इसी बीच रास्ते पर डीजे लगा कर हरे कृष्णा सहित दर्जनों लोगों की टोली होली खेल रही थी. गांव के दामाद को देखते ही लोग उत्साहित होकर उन्हें रंग लगाने दौड़े जिस पर धर्मवीर राय के परिजन सहित दामाद ने घर में असामयिक मौत होने की दुहाई देते हुए रंग लगाने से मना कर दिया. विरोध करने के बावजूद भी उनलोगों ने रंग लगा दिया. रंग लगने के बाद वे आग बबूला हो गये और गाली-गलौज करते हुए अपने परिजनों को बुला कर मारपीट शुरू कर दी. मौके पर गांव के बुद्धिजीवियों ने पहुंच मामला को समझा-बुझा कर शांत करा दिया था,
लेकिन पुनः होली के दूसरे दिन शनिवार को बैजू प्रसाद शौचालय के लिए जा रहा था तो धर्मवीर राय के परिजनों ने पकड़ कर मारपीट कर दी, जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और अवैध हथियार राइफल निकाल अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. मौके पर बिहटा पुलिस ने पहुंच पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए दो देसी राइफल, चार 315 बोर के कारतूस बरामद किया. इस संबंध में थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिली थी पाली गांव में दो पक्ष आपस में मारपीट और गोलीबारी कर रहे हैं.
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस को देख आरोपित राइफल को खेत में फेंक कर भागने लगे. मौके से धर्मवीर कुमार, संजय कुमार, बैजू प्रसाद, हरे कृष्ण प्रसाद व अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें