मसौढ़ी : भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरोज गांव में शनिवार की शाम आठ वर्षीय अपने भाई को लेकर शौच के लिए घर से निकली 17 वर्षीया किशोरी के साथ गांव के ही दो मनचलों ने छेड़खानी की और जबरन उसे खींचकर अपने साथ ले जाने लगे . इस पर किशोरी ने विरोध जताते हुए शोर मचाना शुरू किया. उसकी आवाज सुन मौके पर परिजन पहुंच गये और खदेड़ कर एक मनचले को पकड़ लिया , पर दूसरा मनचला मौके से फरार हो गया.
इसके परिजनों ने पकड़े गये मनचले की जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में पीड़ित किशोरी के बयान पर गांव के शशि कुमार व प्रभात रंजन उर्फ़ ढोलन के खिलाफ भगवानगंज थाना में रविवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है .
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित प्रभात रंजन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.