Advertisement
वैशाली : जैन मंदिर से अष्टधातु की पांच मूर्तियों की हुई चोरी
वैशाली : दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़ कर अष्टधातु की पांच मूर्तियां समेत कई कीमती सामान चुरा लिये गये. चोरी गयी अष्टधातु की प्राचीन व बहुमूल्य मूर्तियां अद्भुत और आकर्षक थीं. इसका खुलासा तब हुआ जब मंदिर के पुजारी बुधवार की सुबह वहां पूजा करने के लिए पहुंचे थे. चोर मंदिर में स्थापित 24वें […]
वैशाली : दिगंबर जैन मंदिर का ताला तोड़ कर अष्टधातु की पांच मूर्तियां समेत कई कीमती सामान चुरा लिये गये. चोरी गयी अष्टधातु की प्राचीन व बहुमूल्य मूर्तियां अद्भुत और आकर्षक थीं.
इसका खुलासा तब हुआ जब मंदिर के पुजारी बुधवार की सुबह वहां पूजा करने के लिए पहुंचे थे. चोर मंदिर में स्थापित 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी, 23वें तीर्थंकर पारसनाथ, 16वें तीर्थंकर शांतिनाथ, आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभ और सिद्ध भगवान की मूर्ति के अलावा चांदी के बने क्षेत्र, पीतल का दीपक, दो ताम्र यंत्र चुराकर ले गये. चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार एवं अंदर के गेट का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में श्री वैशाली कुंडपुर दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के महामंत्री राजेश कुमार जैन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
हालांकि आवेदन में मूर्तियों की कीमत दर्ज नहीं करायी गयी है. बुधवार की सुबह मंदिर के कार्यवाहक पुजारी नवल पांडेय पूजा करने के लिए मंदिर पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार और अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ है. जब उन्होंने अंदर जाकर देखा, तो पाया कि मंदिर में स्थापित सभी मूर्तियां और अन्य सामान गायब हैं.
उन्होंने घटना की जानकारी मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्नी लाल जैन को दी. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय जैन प्रबंधन कमिटी के सदस्यों को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही श्री वैशाली कुंडपुर दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के सदस्य राजेश कुमार जैन ने मंदिर से मूर्ति चोरी हो जाने की सूचना वैशाली थाने की पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement