औरंगाबाद (ग्रामीण) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वाराणसी से जिताने की मुहिम में औरंगाबाद के भाजपा के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह भी जुड़ गये हैं. मंगलवार को औरंगाबाद शहर स्थित सिंह कोठी से सुशील कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ वाराणसी रवाना हुए. इसके पहले पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.
अभी तक जो चुनाव हुए हैं उससे भाजपा को बहुमत मिलने का संकेत मिले हैं. भारतीय जनता पार्टी के एक सिपाही होने के नाते दायित्व बनता है कि नरेंद्र मोदी जी को वाराणसी से भारी मतों से जीत दिलाने के लिए अपना योगदान दूं. सुशील कुमार सिंह के साथ पश्चिमी केताकी पंचायत के मुखिया मनीष राज पाठक, आशु अभिनव व विजय सिंह भी वाराणसी रवाना हुए.