Advertisement
सारण : बाइक पर बिजली का तार गिरने से महिला की मौत, सड़क जाम
दरियापुर (सारण) : कटसा-सुतिहार सड़क मार्ग के ननफर बली बाबा गांव के पास हाई वोल्टेज तार के बाइक पर गिरने से महिला की मौत हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें चिंताजनक अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है. पिरारी गांव […]
दरियापुर (सारण) : कटसा-सुतिहार सड़क मार्ग के ननफर बली बाबा गांव के पास हाई वोल्टेज तार के बाइक पर गिरने से महिला की मौत हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें चिंताजनक अवस्था में इलाज के लिए पटना भेजा गया है.
पिरारी गांव निवासी रामप्रवेश राय की 45 वर्षीया पत्नी रीना देवी अपने पड़ोसी जग्गा मांझी की पत्नी देवकली देवी व उनके पुत्र अजय मांझी के साथ बाइक पर मंगलवार की सुबह शिल्हौरी मंदिर से जल चढ़ा कर घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान ननफर बलीबाबा के पास अचानक हाई वोल्टेज तार बाइक पर आ गिरा, जिससे रीना देवी तार में लिपट गयी और झुलसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं बाइक चला रहे अजय मांझी तथा देवकली देवी बेहोश होकर खेत में गिर गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल उनको इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही डेरनी थानाध्यक्ष सल्लाउद्दीन ने दल-बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण ने मुआवजा देने के बाद ही शव को उठने देने की बात कही.
सैकड़ों ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही कटसा-सुतिहार सड़क मार्ग को जाम कर दिया. मुखिया उपेंद्र सिंह, सरपंच उमेश सिंह तथा पैक्स अध्यक्ष शैलेश सिंह ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया और सीओ व बिजली विभाग के जेई से मोबाइल से बात कर ग्रामीणों की मांग को बताया. अंचल पदाधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद चार लाख रुपये मृतक के परिजनों को दिया जायेगा. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए तो शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement