कोंच(गया) : कोच थाने के श्रीगांव के एक बगीचे से पुलिस ने जमीन में दबा कर रखे गये चार हजार कारतूस बरामद किये. आशंका यह भी है कि उग्रवादियों ने अपने हथियार छुपा कर रखे होंगे. पुलिस ने गांव के ही राकेश कुमार को पूछताछ के लिए पकड़ा और जब उसे गांव के लोग छुड़ाने पहुंचे, तो उसके पिता जितेंद्र महतो को भी हिरासत में ले लिया गया. कोंच थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिंह ने बताया कि नक्सली लेवी वसूलने व पुलिस पर हमला करने के उद्देश्य से गोलियों को छुपाये होंगे.
गांव के लोग किसी तरह का हंगामा न करे, इसलिए पुलिस ने वहां पहुंचते ही शराब मामले में छापेमारी की बात बतायी. मंगलवार की सुबह डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने श्रीगांव में एक बगीचे से जमीन के नीचे दबा कर रखे गये शीशे के चार जार में चार हजार कारतूस(.22एमएम) बरामद किये. बगीचे का मालिक विद्यानंद महतो बताया जाता है. ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि घटनास्थल से तीन राइफल व तीन केन बम भी बरामद किये गये हैं. हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.