23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूनाठी गांव में डाका, नकद व जेवरात की लूट

रतनी(जहानाबाद). परसविगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में बीती रात दर्जन भर हथियार बंद अपराधियों ने दो लोगों के घर में प्रवेश कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने तीन लोगों की बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया. घायलों में गृह स्वामी मुनेश्वर राम,पुत्र महेंद्र कुमार तथा बहु पुष्पा […]

रतनी(जहानाबाद).
परसविगहा थाना क्षेत्र के झुनाठी गांव में बीती रात दर्जन भर हथियार बंद अपराधियों ने दो लोगों के घर में प्रवेश कर लाखों रुपये की संपत्ति लूट लिया. विरोध करने पर अपराधियों ने तीन लोगों की बेरहमी से पीट-पीट कर घायल कर दिया.
घायलों में गृह स्वामी मुनेश्वर राम,पुत्र महेंद्र कुमार तथा बहु पुष्पा देवी शामिल है. जिनका इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद में कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुनेश्वर राम अपने घर के दरवाजे पर सोये हुए थे. तभी दर्जन भर अपराधियों ने हथियार से लैस होकर पहुंचे तथा गृहस्वामी को जगाया तथा अपने आप को पार्टी के आदमी बताते हुए पानी पिलाने को कहा ज्योंही गृहस्वामी चापाकल से पानी लाने गये.वहीं पर अपराधियों ने मारपीट करते हुए घर में घुस गया और उपरोक्त लोगों के साथ मारपीट करने लगा.तीनों लोगों को बंधक बना कर घर में रखे नगद सहित जेवरात लेकर चलते बने. इतना ही नहीं अपराधियों ने कुछ दूर आगे मांतो देवी के घर में भी मारपीट कर घर में रखे सात हजार रुपये नगद सहित साठ हजार रुपये की जेवरात लूट कर चलते बना. हालांकि लूटपाट के उपरांत शोर गुल होने पर ग्रामीण जगे तब तक अपराधी भागने में सफल रहे. इधर बताया जाता है कि गृहस्वामी का हृदयचक निवासी एक व्यक्ति से जमीन को लेकर सालों से विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद क ा मामला कोर्ट में चल रहा था जिसका फैसला गृहस्वामी के पक्ष में कल आया था.रात में घटना के अंजाम से लोगों में दहशत भरा वातावरण कायम हो गया है. इधर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि यह जमीनी विवाद का मामला है और जमीनी विवाद के तहत ही पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें