गोपालगंज/सीवान :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गोपालगंज व सीवान संसदीय क्षेत्रों में अपनी चुनाव सभाओं में कहा कि भावनाओं में बह कर नहीं, बल्कि काम के आधार पर वोट नहीं करें. देश की मजबूती आपसी भाईचारे से आयेगी.
उन्होंने गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ के खेल मैदान में आयोजित चुनाव सभा में कहा कि बिहार में बेरोजगारी कांग्रेस की देन है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाये, तो बिहार में बेरोजगारी दूर हो जायेगी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे बिजली के युग में लालटेन लेकर घूम रहे हैं. अब आपको तय करना है कि कहां रहना है. मांझा के माधवा लाल उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग कहते है कि महंगाई कम कर देंगे. कैसे निजात दिलायेंगे यह नहीं बताते. कांग्रेस ने भी महंगाई कम करने का वादा किया था. पर, क्या हुआ सभी देख रहे हैं.
सीवान के आंदर प्रखंड के मजहरुल हक आशियाना मैदान व मैरवा हरेराम हाइस्कूल के मैदान में आयोजित सभाओं में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई जाति की बात करता है, तो कोई भावना भड़काता है. मैं काम की बात करने आया हूं. भाजपा देश में तनाव की राजनीति कर सत्ता सुख हासिल करने को लालायित है, तो दूसरी ओर लालू प्रसाद हाथ में लालटेन लेकर गरीबों, अति पिछड़ों, अल्पसंख्यक व अभिवंचित वर्गो को गुमराह कर रहे हैं.