Advertisement
बिहार : बरात से लौट रहे युवकों को ट्रेलर ने रौंदा, दो मरे
एक युवक गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर रेफर बड़हरिया के सदरपुर पश्चिम टोला से आयीथी बरात बरौली (गोपालगंज) : हाईवे पर मिर्जापुर मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक पर सवार तीन बरातियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो बाइक सवारों की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो […]
एक युवक गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर रेफर
बड़हरिया के सदरपुर पश्चिम टोला से आयीथी बरात
बरौली (गोपालगंज) : हाईवे पर मिर्जापुर मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक पर सवार तीन बरातियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो बाइक सवारों की मौत हो गयी. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने घायल को सदर अस्पताल लाया, जहां से नाजुक स्थिति को देख तत्काल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया, जहां वह मौत से जंग लड़ रहा है. उधर, घटना की सूचना जब बरातियों को मिली तो शादी का जश्न गम में बदल गया. तीनों बाइक सवार सीवान जिले के बड़हरिया थाने के रानीपुर गांव के हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की शाम सीवान जिले के बड़हरिया थानांतर्गत सदरपुर गांव से बरौली थाने के रूपनछाप गांव में अशर्फी चौधरी के घर उनकी बेटी की बरात आयी थी. उसी बरात में आये रानीपुर के तीनों युवक विश्वनाथ साह के पुत्र रितेश साह (18 वर्ष), मुकेश यादव के पुत्र प्रताप कुमार उर्फ बजरंगी (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अवधेश यादव के पुत्र प्रदीप यादव गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों युवक बरात से रात 10 बजे खाना खाने के बाद घर जाने के लिए निकले. जैसे ही उनकी बाइक मिर्जापुर हाईवे पार करने लगी, तभी महम्मदपुर की ओर से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रेलर ने उनको कुचल दिया. इससे रितेश और प्रताप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पुलिस ने ट्रेलर तथा उसके ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है. घटना की सूचना पर परिजन रात में ही बरौली पहुंच गये. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement