24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हाजीपुर में प्रोपर्टी डीलर को मारी गोली, रेफर

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्टेट बैंक के समीप शुक्रवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अशोक राय (35) सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी जगत राय का पुत्र है. अपराधियों ने दो गोली चलायी. पहली गोली […]

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्टेट बैंक के समीप शुक्रवार की देर शाम उस समय अफरातफरी मच गयी जब अपराधियों ने एक प्रोपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल अशोक राय (35) सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी जगत राय का पुत्र है.
अपराधियों ने दो गोली चलायी. पहली गोली अशोक के सीने पर मारी गयी, लेकिन शर्ट के पॉकेट में रुपये का बंडल व एटीएम कार्ड से गोली टकरा गयी. जब वह वहां से भागने लगा तब अपराधियों ने दूसरी गोली चलायी,जो उसके पीछे दायां तरफ कंधा में लगी. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद लालगंज की ओर भाग निकले. घटना का कारण रुपये के लेन-देन का विवाद बताया गया है. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिये यहां सदर अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सकों के अनुसार एक गोली कंधे के नीचे फंसी हुई है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम अशोक राय हरौली स्टेट बैंक के समीप चाय पीने के बाद पैदल घर के लिये निकला था. इसी दौरान पहले से धात लगाये बैठे अपराधियों ने उसे घेर लिया और हत्या करने की नीयत से उसके सीने पर गोली चला दी. यह महज संयोग रहा कि अशोक के पॉकेट में रुपये का बंडल और एटीएम कार्ड थी.
गोली रुपये के बंडल को छेदते हुई एटीएम कार्ड से टकराकर रह गयी. गोली लगने से रुपये का बंडल छलनी हो गया.इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंची. हलांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही परिजन घायल को लेकर पटना चले गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें