पटना: बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए सात लोकसभा सीटों पर कडी सुरक्षा के बीच आज 56.03 फीसदी मतदान हुआ, जो वर्ष 2009 की तुलना में 11.3 प्रतिशत अधिक रहा. वहीं, मतदान के दौरान सीतामढी जिला में एक मतदान केंद्र के बाहर पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने बताया कि सीतामढी में एक मतदान केंद्र के बाहर पुलिस गोलीबारी में एक बूथ लुटेरे की मौत हो गयी। पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश की सात लोकसभा सीटों शिवहर, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, हाजीपुर, सारण और महाराजगंज के चुनाव तथा चिरैया एवं महाराजगंज विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव शांतिपूर्ण रहा तथा सातों संसदीय क्षेत्रों तथा दो विधानसभा क्षेत्रों में आज संपन्न मतदान के दौरान क्रमश: 56.03 फीसदी और 54.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.
उन्होंने बताया कि इन सातों लोकसभा सीटों में से शिवहर में 55.5 प्रतिशत, सीतामढी में 54, मुजफ्फरपुर में 61.92 प्रतिशत, महाराजगंज में 53 प्रतिशत, सारण में 56 प्रतिशत, हाजीपुर (सुरक्षित) में 56 और उजियारपुर में 56 में तथा दो विधानसभा क्षेत्रों चिरैया में 54 प्रतिशत तथा महाराजगंज में 55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.