28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े भाई ने पत्नी को छोड़ा साले ने छोटे को मार डाला

पटना: बीएस कॉलेज, दानापुर में इंटर साइंस के छात्र वेद प्रकाश (16) को अगवा कर अपहरणकर्ताओं ने गोली मार कर हत्या कर दी और शव को बिहटा में सोन नदी के बालू में गाड़ दिया. इसके बाद 10 लाख की फिरौती मांग रहे थे. उसका अपहरण 21 अप्रैल को दीघा थाने के कुर्जी इलाके से […]

पटना: बीएस कॉलेज, दानापुर में इंटर साइंस के छात्र वेद प्रकाश (16) को अगवा कर अपहरणकर्ताओं ने गोली मार कर हत्या कर दी और शव को बिहटा में सोन नदी के बालू में गाड़ दिया. इसके बाद 10 लाख की फिरौती मांग रहे थे.

उसका अपहरण 21 अप्रैल को दीघा थाने के कुर्जी इलाके से किया गया था. परिजनों ने समझा कि वह कहीं चला गया है. लेकिन, जब फिरौती का कॉल आया, तो परिजनों ने दीघा थाने में एक मई को अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए अपहरण व हत्या में शामिल विनोद राय (लेखन टोला, बिहटा), सुरेंद्र सिंह (वरूणा, नारायणपुर) व उपेंद्र सिंह (लसाड़ी, गरहनी, भोजपुर) को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, तीन मोबाइल व एक बाइक भी बरामद की गयी है.

इस मामले में विनय समेत तीन फरार हैं. फरार अपराधियों में विनोद राय के दो पार्टनर भी शामिल हैं. विनोद ट्रांसपोर्ट के धंधे से जुड़ा है. विनोद राय व सुरेंद्र सिंह कांट्रेक्ट किलर हैं, जबकि उपेंद्र सिंह मारे गये छात्र के बड़े भाई ओमप्रकाश उर्फ मंटू के साले विनय का रिश्तेदार है. वेद मूल रूप से आरा के उदवंत नगर का रहनेवाला है और उसका पिता रिटायर्ड सैनिक है. वह अपनी बहन पूनम के कुर्जी बालू पर स्थित आवास पर रह कर पढ़ाई क रता था.

बड़े भाई के साले ने रची साजिश : वेद प्रकाश के बड़े भाई ओमप्रकाश के साले विनय कुमार (आरा) ने ही हत्या की पूरी साजिश रची थी और इसके लिए अपने रिश्तेदार उपेंद्र सिंह को एक लाख की सुपारी भी दी थी. उपेंद्र ने एक लाख रुपये में चार कांट्रेक्ट किलरों को हत्या करने की जिम्मेवारी सौंपी थी. इसके बाद उपेंद्र ने अपने रिश्ते का दुरुपयोग करते हुए वेद प्रकाश को कुर्जी बालू पर स्थित आवास से बुलाया और अपहरण कर अपने साथ बिहटा के सोन नदी के किनारे ले गया, जहां उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद इन लोगों ने वेद के परिजनों से दस लाख की फिरौती भी मांगनी शुरू कर दी.

सुपारी के पैसे से खरीद ली थी बाइक : पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है. यह बाइक विनोद राय ने सुपारी में मिले पैसों से खरीदी थी. विनोद को मुख्य भूमिका निभाने के एवज में 50 हजार मिले थे, जिससे उसने बाइक खरीद ली थी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि शव को सोमवार की सुबह में बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली. इस मामले में डीएनए जांच करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि घटना की साजिश बड़े भाई के साले द्वारा रची गयी थी. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बहन की उपेक्षा का लिया बदला

चार साल पहले ओमप्रकाश की शादी विनय की बहन से जबरन करा दी गयी थी. इसके कारण ओमप्रकाश कभी खुश नहीं रहता था और वह उसकी बहन से दूर रहता था. इस बात को लेकर विनय हमेशा गुस्से में रहता था और उसने योजना बनायी कि ओमप्रकाश के बजाय उसके घर के किसी सदस्य की हत्या कर दी जाये. इसके बाद ही उसने सारी योजना बनायी और कांट्रेक्ट किलरों की मदद से घटना को अंजाम दे डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें