खोदाबंदपुर(बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के सिरसी गांव की एक युवती के साथ दरिंदों ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की के आवेदन पर दो लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. पीड़िता ने कहा कि दुष्कर्मियों का संबंध गांव के दबंगों से है.
पीड़िता के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं. रविवार को घटना के बाद पंचायत से मामला सुलझाने का प्रयास दबंगों ने किया, परंतु मामला इतना बढ़ गया कि पीड़िता खुद सोमवार को थाने में पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी. थानेदार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.