22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में उन्माद पैदा करने की कोशिश में भाजपा : नीतीश

गोपालगंज/महाराजगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गोपालगंज व महाराजगंज की चुनाव सभा में कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के पैसे से देश में उन्माद पैदा करना चाहती है. नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि देश पर राज करने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. अबतक करीब 180 से अधिक चुनावी सभा […]

गोपालगंज/महाराजगंज
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को गोपालगंज व महाराजगंज की चुनाव सभा में कहा कि भाजपा पूंजीपतियों के पैसे से देश में उन्माद पैदा करना चाहती है. नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि देश पर राज करने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. अबतक करीब 180 से अधिक चुनावी सभा को संबोधित कर चुके मुख्यमंत्री ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर भी तीखे प्रहार भी किये. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को परिवार की चिंता है. लेकिन, मुङो तो बिहार की चिंता है. पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार के पक्ष में आयोजित भोरे की सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि हो सकता है उनके दल के प्रत्याशी ने काम नहीं किया हो लेकिन उसने किसी का बिगाड़ा भी नहीं होगा.
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि मेरे काम की कसौटी पर रख कर न्याय करिये. अभी लाठी का जमाना नहीं है, कलम का जमाना है. केंद्र की यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षो के शासन काल में महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है, जबकि विकास दर नीचे आ गयी है. फिर वे किस मुंह से वोट मांगने आ रहे हैं. कांग्रेस का काम में विश्वास नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, महिलाओं की ताकत को हमने पहचाना. पंचायत में उनके लिए 50 प्रतिशत आरक्षण देकर समाज में परस्पर विश्वास कायम किया. शिक्षा पर सबसे अधिक जोर दिया, जिसका नतीजा हुआ कि आज विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों की संख्या 12 प्रतिशत से घटकर सिर्फ एक प्रतिशत रह गयी है. मैंने साइकिल योजना चलायी, जिसकी सराहना पूरे विश्व में हो रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि यदि हमारे सांसद बढ़ेंगे तभी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा.
शीघ्र बनेगा भिंगारी-मिश्रौली सड़क
हर चुनाव में मुद्दा बनने वाला भिंगारी-मिश्रौली सड़क मुख्यमंत्री की सभा में भी मुद्दा बन गया. सीएम ने कहा कि जब मुङो यह बताया कि यह सड़क काफी जजर्र स्थिति में है, तो मुङो घोर आश्चर्य हुआ. उन्होंने कहा कि यह सड़क चुनाव के बाद बननी शुरू होगी. स्टेट हाई वे का दर्जा पा चुकी इस सड़क के दिन भी बहुरेंगे. इस सड़क पर भी गाड़ियां फर्राटे से चलेंगी.
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान बिजली से वंचित खदही गांव के ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं के नारे लिखे बैनर को दिखाये. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले ढाई वर्षो में सभी गांवों तक बिजली पहुंचा दी जायेगी. सिर्फ धैर्य रखने की जरूरत है.
इधर, महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मशरक की चुनावी सभा में पार्टी प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धुमल सिंह को जिताने की अपील करते हुए सीएम ने कहा कि राजद प्रमुख लालटेन लेकर घूम रहे हैं. जबकि हमने गांव-गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा स्वास्थ्य के माध्यम से हर किसी तक विकास का लाभ पहुंचाने का काम किया है. राजापट्टी हाइस्कूल परिसर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि हमने पिछड़े बिहार को विकास की राह पर लाने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर दिया है. ऐसे में फैसला अब जनता को करना है कि वो विकास को जारी रखना चाहती या फिर 10 वर्ष पहले के बिहार में लौटना चाहती है. उन्होंने लोगों से बिहार में विकास कार्यो को जारी रखने के लिए जदयू प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
सभा का संचालन करते हुए जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि महाराजगंज की जनता किसी भी छलावे में अब नहीं आनेवाली है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता जदयू प्रत्याशी के पक्ष में गोलबंद हो चुकी है. सभा को महाराजगंज के प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, कामेश्वर सिंह, उपेंद्र सिंह समेत पार्टी के दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें