चिरैया (मोतिहारी) : राज्य में कीचड़ ही नहीं होने देंगे की कमल खिले. हमें मजबूत रखने के लिए समाज में आपसी भाईचारा व एकजुटता लानी होगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को महादेव साह उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा में कही. कहा कि राज्य में समाज के सभी तबकों को जोड़ कर अमन चैन व कानून का राज स्थापित किया है. हमने किसी की उपेक्षा नहीं की है. हम अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दोनों कई वर्षो तक एक साथ थे, लेकिन भाजपा रास्ता भटक गया, तो हमें नाता तोड़ना पड़ा. देश चलेगा आपसी भाईचारा व एक जुटता से.
उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में लालटेन की क्या जरूरत है. हम पूरे गांव-गांव में बिजली ही जला देंगे. हम बिजली दे रहे हैं, तो लालू लालटेन देना चाह रहे हैं. बिहार के नेता परिवार की चिंता करते हैं. हम पूरे बिहार की चिंता करते हैं. उन्होंने शिवहर के प्रत्याशी शाहिद अली खा व चिरैया लोक सभा के प्रत्याशी मंजू देवी को जीताने की अपील की.