पटना : दो दिनों से राजधानी समेत सूबे का अधिकतम तापमान सामान्य है. इस कारण गरमी से राहत मिली है. आसमान में हल्के बादल हैं. इस कारण धूप की तपिश भी कम हो गयी है. पुरवा हवा भी चल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो उत्तर और उत्तर-पूर्व हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसका असर राजधानी पर भी पड़ रहा है. रविवार को सुबह से धूप निकली, लेकिन तीखी गरमी से लोगों को सामना नहीं करना पड़ा. पूरे दिन पुरवा हवा भी चल रही थी.
यही कारण था कि राजधानी का अधिकतम तापमान 36 डि.से और न्यूनतम तापमान 23 डि.से दर्ज किया गया. यह स्थिति सिर्फ राजधानी में ही नहीं, बल्कि गया,भागलपुर और पूर्णिया की भी है. हालांकि रविवार को सूबे में कहीं बारिश नहीं हुई, लेकिन पूरे दिन आसमान में हल्के बादल छाये रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि नौ-दस मई तक सूबे के सभी जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य और सामान्य से कम ही दर्ज किया जायेगा.