भागलपुर : तेज गरमी और बारिश नहीं होने के कारण शहरी क्षेत्र में जलस्तर 10 फीट नीचे चला गया है. अगर गरमी का यही हाल रहा तो जून मेंजलस्तर और नीचे जा सकता है. गंगा का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. इस कारण बरारी वाटर वर्क्स स्थित ड्राय व वेट दोनों इंटक वेल से गंगा का पानी दूर चला गया है.
इस कारण जहां दोनों इंटक वेल से पहले एक घंटा में 50 हजार गैलन पानी निकलता था, वहीं अब एक घंटे में 35 हजार गैलन पानी निकलता है. इंटक वेल के मशीन को चलाने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इस साल अभी के समय में इतना पानी नहीं भागता था. अप्रैल से जून तक पानी गंगा का जलस्तर गिरता ही रहता है. जुलाई के मानसून के बारिश से जलस्तर बढ़ने लगता है. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि पिछले साल के पांच फीट के मुकाबले इस साल 10 फीट जलस्तर नीचे गया है. उन्होंने बताया इस बार बारिश भी नहीं हुआ है. जलस्तर के गिरने से शहर के कई स्थानों पर चापाकल में पानी नहीं चढ़ रहा है.