22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : गया में स्कूल के गेट पर मिला बम

गया : परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य गेट पर बुधवार को बम मिलने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने बम को नदी में चट्टान के नीचे दबा कर डिफ्यूज किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हाईस्कूल में पढ़ने आये छात्रों ने मेन गेट पर प्लास्टिक […]

गया : परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मुख्य गेट पर बुधवार को बम मिलने पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने बम को नदी में चट्टान के नीचे दबा कर डिफ्यूज किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. हाईस्कूल में पढ़ने आये छात्रों ने मेन गेट पर प्लास्टिक के बोरे में संदेहास्पद वस्तु को देखा, तो इसकी सूचना विद्यालय के प्रभारी नागेश्वर पासवान को दी.
शिक्षकों ने इसकी सूचना पहरा पंचायत की मुखिया सोनी देवी के पति संजय कुमार को दी. मुखियापति ने इसकी सूचना परैया थाने में दी. थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी. एसएसबी के बम निरोधक दस्ते ने बम को मोरहर नदी में ले जाकर चट्टान के नीचे दबा कर डिफ्यूज कर दिया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूल के गेट के पास बम रखे जाने के मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है. विद्यालय प्रभारी के आग्रह पर एसएसबी के बम निरोधी दस्ते ने विद्यालय के भवन व पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया, लेकिन कहीं कोई और संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
दहशत फैलाने के लिए रखा गया बम
विस्फोट के बाद एसएसबी बम निरोधी दस्ते के लीडर राजीव सिंह ने बताया कि बम की क्षमता बहुत अधिक नहीं थी. देशी तरीके से बनाये गये बम को दहशत फैलाने के लिए उपयोग किया जाता है. विद्यालय में बम से स्कूली छात्रों को क्षति पहुंच सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें