28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अपहृत युवक बरामद तीन अपहर्ता गिरफ्तार

बाराचट्टी (गया) : थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल रोड से बोलेरो सहित अगवा हुए विरेश कुमार को पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद झारखंड के बरही से बरामद कर लिया है. तीन अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विरेश औरंगाबाद के ओबरा ब्लॉक का निवासी है. इसका अपहरण ओबरा से धनबाद जाने के […]

बाराचट्टी (गया) : थाना क्षेत्र के सूर्यमंडल रोड से बोलेरो सहित अगवा हुए विरेश कुमार को पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद झारखंड के बरही से बरामद कर लिया है. तीन अपहर्ताओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विरेश औरंगाबाद के ओबरा ब्लॉक का निवासी है.
इसका अपहरण ओबरा से धनबाद जाने के दाैरान सोमवार की रात कर लिया गया था. पिता कमलेश की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर उसे बरामद कर लिया. ओबरा के रहनेवाले कमलेश कुमार को रात में उनके पुत्र विरेश के मोबाइल नंबर से गुलाब साव नामक एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि आपका बेटा व वाहन मेरे कब्जे में है. उसने पांच लाख रुपये देने पर बेटे को मुक्त करने की बात कही. फोन पर ही पिता व अपहर्ताओं के बीच सौदेबाजी हुई. पिता की अारजू-मिन्नत करने के बाद अपहर्ता दो लाख में विरेश को छोड़ने पर तैयार हो गये.
इसके बाद विरेश के पिता को दो लाख रुपये लेकर डोभी मोड़ पर आने का निर्देश अपहर्ताओं ने दिया. डोभी पहुंचने पर अपहर्ताओं ने बरही आने को कहा. इसके बाद विरेश के पिता ने पूरी जानकारी बाराचट्टी के थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल 9431822214 पर दे दी.
बाराचट्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरही पुलिस के सहयोग से अपहर्ताअों का पूरा डिटेल हासिल कर लिया. मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोडरमा-तिलैया रोड स्थित बरही के छोटू सिंह उर्फ खगेंद्र सिंह के मकान से विरेश को बरामद कर लिया गया. वहीं बलवीर सिंह, राजेश सिंह व खगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जबकि एक अपहर्ता गोपाल साव भागने में सफल रहा. पुलिस ने अपहर्ताओं की काले रंग की स्कॉर्पियो जब्त की है. थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने कहा कि अपहर्ताओं को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें