पटना: रेलवे के आरक्षण काउंटर पर अब कैश ले जाने की जरूरत नहीं होगी. जल्द ही पूर्व मध्य रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर भारतीय स्टेट बैंक पॉश मशीन लगायेगा. पॉश मशीन से आरक्षण कराने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है.
कार्ड के माध्यम से टिकट की राशि का भुगतान करना होगा. किसी भी बैंक के ग्राहक इसका प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. इसकी शुरुआत हाजीपुर से होगी.
इसके बाद पटना जंकशन, राजेंद्रनगर समेत अन्य जंकशन और स्टेशन पर पॉश मशीनें लगायी जायेंगी. रेल अधिकारियों से वार्ता हुई है. जल्द ही पॉश मशीनें लगा दी जायेंगी.
एस जावेद, एजीएम ( मर्चेट एक्वायरिंग बिजनेस), एसबीआइ (बिहार-झारखंड)