पटना: ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन-जेइइ (मेन), 2014 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. इस बार बिहार से लगभग 35 हजार छात्रों ने जेइइ एडवांस के लिए क्वालिफाइ किया है. बिहार से जेइइ मेन की ऑफ लाइन परीक्षा में डेढ़ लाख छात्र बैठे थे, जबकि ऑनलाइन परीक्षा में लगभग 30 हजार छात्र शामिल हुए थे. ऑफ लाइन में जहां 35 हजार छात्रों को सफलता मिली है, वहीं ऑनलाइन जेइइ मेन परीक्षा में 10 हजार छात्रों को सफलता मिली है. जेइइ एडवांस के लिए इन छात्रों ने क्वालिफाइ तो कर लिया है, लेकिन अंक कम होने के कारण इन्हें अच्छे कॉलेज मिलने में दिक्कतें हो सकती हैं.
50 फीसदी भी नही हुआ रिजल्ट : जेइइ मेन परीक्षा 360 अंकों की थी. इसमें 318 अंक प्राप्त कर अफरोज आलम पटना में अव्वल रहा है, जबकि 317 अंक प्राप्त कर तुषार वत्सल दूसरे स्थान पर रहा है. वहीं, 130 से 200 अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों की बड़ी संख्या रही है, लेकिन 200 से अधिक अंक लानेवाले की संख्या काफी कम है. मैथ के एक्सपर्ट शशि भूषण सिंह ने बताया कि ऑब्जेक्टिव प्रश्न होने के कारण छात्रों का कांसेप्ट पूरी तरह क्लियर नहीं होता है. किसी भी विषय को पूरी तरह से तैयारी नहीं करते हैं. इस कारण यहां रिजल्ट बहुत ज्यादा आगे नहीं जा पाता है.
ऑफ लाइन परीक्षा में अधिक शामिल हुए परीक्षार्थी : पिछले दो सालों से जेइइ मेन परीक्षा ऑफ लाइन और ऑन लाइन आयोजित की जा रही है. इस बार देश भर में ऑफ लाइन के लिए 151 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें 104 परीक्षा केंद्र बिहार में बनाये गये थे. वहीं ऑनलाइन परीक्षा के लिए देश भर में 181 केंद्र बनाये गये है. इनमें सिर्फ 10 केंद्र बिहार में थे. पटना के अलावा गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. देश भर में ऑन लाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या पांच लाख थी.
बिहार में ऑफ लाइन परीक्षा
कुल परीक्षा केंद्र तीन
(पटना, मुजफ्फरपुर, गया)
पटना में कुल शामिल हुए छात्र 70 हजार
सफल छात्र की संख्या 15 हजार
गया में कुल शामिल हुए छात्र 40 हजार
सफल छात्र की संख्या 10 हजार
मुजफ्फरपुर में कुल शामिल हुए छात्र 40 हजार
सफल छात्र की संख्या 10 हजार