Advertisement
बिहार : यूको बैंक लूटकांड का खुलासा, 18.39 लाख बरामद
गिरोह के सरगना अमित सिंह सहित पांच को पुलिस ने दबोचा समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने आखिरकार 21 दिनों के अथक प्रयास के बाद चर्चित यूको बैंक लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के सरगना अमित सिंह के साथ उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार […]
गिरोह के सरगना अमित सिंह सहित पांच को पुलिस ने दबोचा
समस्तीपुर : समस्तीपुर पुलिस ने आखिरकार 21 दिनों के अथक प्रयास के बाद चर्चित यूको बैंक लूटकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर गिरोह के सरगना अमित सिंह के साथ उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार अपराधियों के पास से 18 लाख 39 हजार 960 रुपये के अलावा तीन लाख 55 हजार रुपये के जेवरात की खरीदारी से संबंधित रसीद भी मिली है.
पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने लूट के पैसे से ही जेवरात की खरीदारी कर ली थी़ अपराधकर्मियों के पास से 13 कारतूस के साथ आधा दर्जन कट्टे, लूट में प्रयुक्त तीन बाइकें, एक पिकअप वैन, दर्जन भर मोबाइल फोन, रुपये वाला बैग व कपड़े आदि भी बरामद किये गये हैं. अमित सिंह उर्फ पप्पू सिंह उर्फ राजीव रंजन उर्फ मुन्ना को पुलिस ने जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है़ अमित पटना के बाढ़ थाने के सैदपुर निवासी रामहरि प्रसाद का पुत्र है़ अमित के साथ सुजीत कुमार एवं धीरज झा को भी पुलिस ने जमशेदपुर से ही दबोचा़ सुजीत वैशाली के बाजितपुर एवं धीरज मालपुर का रहनेवाला है़
इसके अलावा पटना के नारायणपुर से रौशन कुमार सिंह एवं वैशाली के बाजितपुर से बाबुल उर्फ शिवम को गिरफ्तार किया गया है़ गुरुवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी दीपक रंजन ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने यूको बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है़ सभी अपराधी मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, शेखपुरा, मोतिहारी, वैशाली सहित रायपुर एवं पश्चिम बंगाल के कल्याणी में हुई बैंक डकैती की घटनाओं में भी शामिल थे़ बैंक लूट की घटना के बाद दलसिंहसराय के सहायक पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था़
एसआईटी ने शहर के विभिन्न स्थानों से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान करते हुए अलग-अलग टीम बना कर बिहार व झारखंड के कई जिलों में छापेमारी की. 20 दिनों के प्रयास के बाद घटना में शामिल गिरोह को गिरफ्तार करने में सफल हुई.
आधा दर्जन से अधिक बैंक लूटकांड में थी अमित की तलाश
एसपी दीपक रंजन के अनुसार पकड़े गये गिरोह के सरगना अमित सिंह का आधा दर्जन से अधिक बैंक लूटकांडों में तलाश की जा रही थी़
एसपी की मानें, तो अमित ने अपने साथियों के साथ हाजीपुर रहसा सेंट्रल बैंक, नालंदा सोहसराय, शेखपुरा इंडियन बैंक लूटकांड, मोतिहारी पीएनबी एवं मुजफ्फरपुर बैंक ऑफ इंडिया लूटकांडों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ रायपुर के बैंक आॅफ महाराष्ट्रा, पश्चिम बंगाल के कल्याणी स्थित इलाहाबाद बैंक एवं राजस्थान के जयपुर सेंट्रल बैंक लूटकांडों को भी अंजाम दिया था़ इसके साथी सुजीत कुमार और धीरज बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर एवं शेखपुरा बैंक लूट में शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement