27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राबड़ी को रोकने पर भड़के लालू, बोले मार चप्पल ठंडा कर देंगे

– सोनपुर में आधी रात को गाड़ी की तलाशी, महिला सिपाही नहीं होने पर अफसरों पर बरसे लालू – राबड़ी ने की थाने में शिकायत, कहा-भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के इशारे पर थानाप्रभारी ने रची थी जान से मारने की साजिश – राजद समर्थकों पर सर्विलांस टीम के कैमरे को क्षतिग्रस्त करने का आरोप […]

– सोनपुर में आधी रात को गाड़ी की तलाशी, महिला सिपाही नहीं होने पर अफसरों पर बरसे लालू

– राबड़ी ने की थाने में शिकायत, कहा-भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के इशारे पर थानाप्रभारी ने रची थी जान से मारने की साजिश

– राजद समर्थकों पर सर्विलांस टीम के कैमरे को क्षतिग्रस्त करने का आरोप

– लालू व राबड़ी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी

– चुनाव आयोग ने मांगी जिला प्रशासन से रिपोर्ट

पटना/छपरा/सोनपुर : सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार कर पटना लौट रहीं राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी की गाड़ी को रोक कर तलाशी लिये जाने के मामले पर हंगामा खड़ा हो गया. शनिवार की आधी रात को सोनपुर थाना क्षेत्र के शिववचन चौक के पास राबड़ी के वाहन को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली. इसी दौरान मौके पर पहुंचे लालू प्रसाद डय़ूटी पर तैनात एसडीओ और डीएसपी पर बरस पड़े. यहां तक बोल गये, मार चप्पल के ठंडा कर देंगे.

इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने राबड़ी देवी व लालू प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. उधर, राबड़ी देवी ने भी सोनपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें आरोप लगाया गया कि भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्र ने हत्या की साजिश रची. हालांकि देर रात तक आवेदन को एफआइआर में तब्दील नहीं किया गया था. थानाध्यक्ष ने कहा कि चूंकि आरोप सं™ोय नहीं है, इसलिए एफआइआर दर्ज करने की जरूरत नहीं है.

राबड़ी देवी के निजी वाहन को रात करीब 12:30 बजे शिवबच्चन चौक के समीप पुलिस ने रोका. राबड़ी देवी ने तलाशी का यह कहते हुए विरोध किया कि महिला पुलिसकर्मी नहीं है. अभी तलाशी चल रही थी कि पीछे से लालू प्रसाद का काफिला पहुंच गया. उनके साथ पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव भी थे. मौके पर मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद को बताया कि एक काले रंग की एसयूवी पिछले तीन किलोमीटर से राबड़ी देवी की गाड़ी का पीछा कर रही है. इस पर लालू प्रसाद सोनपुर के एसडीओ सुधीर कुमार और डीएसपी पर बरस पड़े. काफी देर तक यहां हंगामा होता रहा. तब तक बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी पहुंच गये.

उधर, सूत्रों के मुताबिक मौके पर मौजूद सोनपुर के एसडीओ सुधीर कुमार और मजिस्ट्रेट अमित कुमार चौधरी ने जिला प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराया है. जिला प्रशासन को भेजी गयी रिपोर्ट में इन अफसरों ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान राबड़ी देवी के समर्थकों ने हंगामा किया और दो घंटे तक छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. यही नहीं, सर्विलांस टीम के कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि पूरे मामले की छानबीन के बाद ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पदाधिकारियों की रिपोर्ट व सीडी के अवलोकन के बाद ही वे विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे.

सोनपुर थाना को दिये आवेदन में राबड़ी देवी ने कहा, एक गाड़ी पिछले तीन किलोमीटर से उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रही थी, जिस पर पश्चिम बंगाल का नंबर था. शिववचन चौक पर मेरी गाड़ी रुकवाने के बाद थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मिश्र और चार-पांच सिविल में लोगों ने मेरी गाड़ी को जबरन बिना महिला पुलिस के द्वारा लेडिज पर्स एवं अटैची को जबरन चेक किया. जब पूछा गया, तो थानाध्यक्ष ने कहा, मुझे एसपी, सारण और जिलाधिकारी, सारण के द्वारा केवल राबड़ी देवी की गाड़ी को चेक करने को कहा गया है. जब पूछा गया कि ये कौन हैं, तो बदतमीजी करने लगे. इतने में मेरे पति लालू प्रसाद आये, तो ये लोग गाड़ी छोड़ कर भाग गये. शिकायत में राबड़ी ने कहा, मुझे अंदेशा है कि यह कार्य राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर थानाध्यक्ष द्वारा मेरी हत्या करने का षडयंत्र रचा गया, जिससे चुनाव स्थगित हो जाये.

लिख कर दो, कुछ नहीं मिला

पूरे वाकये को एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार ने कैमरे में कैद किया. दस मिनट के टीवी फुटेज में लालू प्रसाद काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वह पहुंचते ही मौके पर तैनात अफसर से कहते हैं- तूमको सर्च करने का आदेश कौन दिया? तुम्हारे पास लेडीज सिपाही है? साहेब बने हुए हो तुमलोग.. मार चप्पल के ठंडा कर देंगे. क्या मिला चेकिंग में? बताओ—बताओ. लिख कर दो कि कुछ नहीं मिला.

भयभीत दिख रहे एसडीओ ने सफाई में कहा, देखिए, हमलोग भी अनुशासन में हैं. ये चेकपोस्ट है. हम लोग रुटीन चेक कर रहे थे. इतने में लालू प्रसाद एक पुलिस अधिकारी की ओर मुड़े और बोले-कहां है तुम्हारा डीएसपी. बुलाओ उसको. तब तक राबड़ी बोलीं – इ सब हवा देख के रुख बदल दिया है. मौके पर मौजूद भीड़ थाना प्रभारी पर आरोप लगाने लगी. थाना प्रभारी ने कहा – मैं जब गाड़ी रोका, तो नहीं मालूम था कि इसमें मैडम हैं. एसपी साहेब का आदेश था, जांच करने का कि जितनी भी गाड़ी जाये, सबकी जांच करनी है.

लालू का गुस्सा और भी चढ़ा- क्या रंगबाजी कर रहे थे. क्यों चेक कराया. कौन बोला था. कैंडिडेट को बेइज्जत करने के लिए चेकिंग कर रहे हो. पूर्व मंत्री जयप्रकाश यादव को धकियाते हुए आगे बढ़े और कहा- तुम लिख कर दो कि चेकिंग में कुछ नहीं मिला. क्या समझ लिया है तुम? इ पूरा प्लांटेड था. हमलोगों को फंसाना चाहता था.

नीतीश-रूडी की साजिश

राजद प्रत्याशी राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि उनकी जान पर खतरा है. उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है. घटना के बारे में उन्होंने कहा कि वह पटना लौट रही थीं. गाड़ी में अटैची थी, जिसमें कुछ कपड़े थे. एक काले रंग की गाड़ी तीन किलोमीटर से पीछा कर रही थी. सोनपुर में थाना प्रभारी ने मेरी गाड़ी को रोका. पूछने पर कहा कि ऊपर से आदेश है कि आपकी गाड़ी को चेक करें. मेरी अटैची और पर्स तक की तलाशी ली गयी, जबकि कोई महिला पुलिस मौके पर नहीं थी. यहां तक कि वीडियोग्राफर भी नहीं था. अचैटी से सारा सामान निकाल कर थाना प्रभारी ने फेंक दिया. राबड़ी ने कहा, यह सब साजिश है और इस साजिश में नीतीश, रूडी, सारण के डीएम व एसपी शामिल हैं. गाड़ी में पैसा रख कर मुझे फंसाया जा सकता है.

पैसा बांटने की सूचना पर की गयी चेकिंग

सारण के एसपी सुधीर कुमार सिंह ने राबड़ी देवी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आयोग के निर्देश पर क्षेत्र में जांच की जा रही है. इसी क्रम में सोनपुर इलाके में राजद प्रत्याशी द्वारा पैसे बांटने की सूचना मिली थी. डीएसपी व एसडीओ को निर्देश दिया गया था कि सच्चई क्या है, पता करें. जब वे लोग वहां जांच कर रहे थे, तो विरोध हुआ. कैमरे को तोड़ दिया गया. सरकारी काम में बाधा पहुंचायी गयी. महिला पुलिस के नहीं रहने के आरोपों पर एसपी ने कहा, राबड़ी के पास पहले से महिला सुरक्षाकर्मी है और वह वहां मौजूद थीं. प्राथमिकी दर्ज होगी.

चुनाव आयोग ने कहा

गैरकानूनी नहीं है वाहन की जांच

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने कहा कि लालू-राबड़ी के वाहन की जांच गैर कानूनी नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा व्यय मामले में प्रत्याशियों के वाहन की जांच का प्रावधान है. इसी के तहत उनके वाहन की जांच की गयी है. सारण जिले से पूरा ब्योरा मांगा गया है. उसे सोमवार को चुनाव आयोग को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया है कि इसी प्रकार की जांच के दौरान बड़े पैमाने पर राशि बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें