गोपालगंज :पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर में निर्माण कार्यो को मैनेज करनेवाले गोपालगंज के माफिया की तलाश मे सीबीआइ की टीम ने गोपालगंज में भी छापेमारी की है. छपरा-थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन के टेंडर में गड़बड़ी की जांच शनिवार को सीबीआइ ने की. इसके अलावा गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर भी सीबीआइ की टीम ने आमान परिवर्तन के कार्यो का गोपनीय ढंग से निरीक्षण किया.
सारण के मांझी के रहनेवाले ठेकेदार जितेंद्र सिंह के घर पर सीबीआइ की टीम को शुक्रवार को छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे थे. इनमें महाराजगंज व मशरक के बीच बन रहे ब्रिज के टेंडर में धांधली के सबूत सीबीआइ के हाथ लगे हैं.