Advertisement
आरा : ऑटो के धक्के से बच्चे की मौत, ऑटो को फूंका
आरा : सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव में सोमवार की शाम अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ऑटोचालक को भीड़ ने दबोच लिया और उसकी जम कर पिटाई की गयी. बाद में आक्रोशित लोगों ने ऑटो को आग के […]
आरा : सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं गांव में सोमवार की शाम अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे ऑटोचालक को भीड़ ने दबोच लिया और उसकी जम कर पिटाई की गयी. बाद में आक्रोशित लोगों ने ऑटो को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद लोग सड़क पर उतर कर जम कर बवाल करने लगे.
बाद में स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ कई थानाें की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग को लेकर डटे रहे. मृत बच्चे की पहचान बरूहीं मुसहर टोली निवासी कटेश्वर मुसहर के पुत्र बरावन मुसहर के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि बरूहीं मुसहर टोली के समीप सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था. वहीं पर बच्चा खेल रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद माले के लोग पहुंच गये और सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया. लगभग चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. ऑटोचालक एकवारी गांव का रहनेवाला बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement