Advertisement
जेल में बंद रईस, लड्डन व चंदन को दूसरे जिलों में शिफ्ट करने की तैयारी
जिला प्रशासन ने पूरी कर ली तैयारी, जेल आईजी से हरी झंडी मिलने की देरी सीवान : सीवान जेल में बंद तीन कुख्यात जिले से बाहर शिफ्ट किये जायेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जेल आईजी से हरी झंडी मिलते ही तीनों को अन्य सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा. […]
जिला प्रशासन ने पूरी कर ली तैयारी, जेल आईजी से हरी झंडी मिलने की देरी
सीवान : सीवान जेल में बंद तीन कुख्यात जिले से बाहर शिफ्ट किये जायेंगे. इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. जेल आईजी से हरी झंडी मिलते ही तीनों को अन्य सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया जायेगा.
डीएम-एसपी ने इनके स्थानांतरण के लिए जेल आईजी को पत्र भेज दिया है. स्थानांतरित किये जाने वालों में तीन कुख्यात हैं जो फिलहाल सीवान जेल में हैं उनमें पत्रकार राजदेव हत्याकांड का साजिशकर्ता अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां, कुख्यात रईस खान व कुख्यात चंदन सिंह शामिल हैं. जेल में तैनात होमगार्ड जवान वशिंद्र हत्याकांड की साजिश सीवान जेल से रचे जाने के खुलासे के बाद जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गयी है.
इस हत्याकांड में जेल में बंद लड्डन मियां व चंदन सिंह के इशारे पर होमगार्ड जवान की हत्या को अंजाम देने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने इन तीनों को सीवान जेल से स्थानांतरित करने का फैसला लिया. वहीं, इसे कार्य रूप देने के लिए जेल आईजी को लिखा गया है. सीवान जेल में इन तीनों के रहने पर जिला प्रशासन ने जेल में बढ़ रही गुटबाजी के साथ ही इन्हें जिले के कानून व्यवस्था के लिये भी बड़ा खतरा बताया है.
यूं भी सीवान में किसी बड़ी या राजनीतिक हत्या के बाद इसका तार जेल से ही जोड़ा जाता रहा है. इससे पहले भी सीवान जेल से चुनाव आदि के समय जेल से कुख्यात कैदियों की शिफ्टिंग होती रही है लेकिन हत्याकांड के बाद यह दूसरी शिफ्टिंग होगी. इससे पहले मई, 2016 में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद जेल में बंद एक दर्जन से अधिक कुख्यात को सीवान जेल से विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया था.
वैसे होमगार्ड हत्याकांड के पहले भी जिला प्रशासन जेल में कुख्यात कैदियों की बढ़ती संख्या व उनकी गतिविधि को देखते हुए जेल प्रशासन को इनकी शिफ्टिंग के लिए कार्रवाई का आदेश दिया था, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं हो सकी थी.
जेल से होमगार्ड हत्याकांड की साजिश का खुलासा होने के बाद जिला प्रशासन ने इन तीनों कुख्यातों की शिफ्टिंग का फैसला किया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जेल में बंद कुख्यात लड्डन, रईस व चंदन को जिले से बाहर अन्य जेल में शिफ्ट किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने जेल आईजी को अनुमति के लिए पत्र लिखा है. वहां से औपचारिक प्रक्रिया पूरी होते ही इन तीनों को अन्यत्र भेज दिया जायेगा.
कार्तिकेय शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक, सीवान.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement